वैलेंटाइन डे के दिन जारी हुआ फिल्म ग़दर 2 का मोशन पोस्टर इस दिन फिल्म होगी रिलीज़ |

The motion poster of the film Gadar 2 released on Valentine's Day will be released on this day.

करीब 21 साल के लंबे समय के बाद  तारा और सकीना की जोड़ी बड़े परदे पर वापसी कर रही है और लोग इसे प्यार देते नज़र आ रहे है | साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म ग़दर तो आपको याद ही होगी जिसने सिनेमाघरों पर राज किया था और ये उस समय की सुपरहिट फिल्मो की सूचि में शामिल हो गयी थी फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ है जिसमे तारा सिंह सनी देओल और सकीना अमीषा पटेल नज़र आ रही हैं और ये twitter पर वायरल हो गया है 

 

The motion poster of the film Gadar 2 released on Valentine's Day will be released on this day.
The motion poster of the film Gadar 2 released on Valentine’s Day will be released on this day.

ग़दर फिल्म के बारे में छोटी सी जानकारी |

देश के विभाजन के दौरान सकीना अपने परिवार वालो से बिछर जाती है और ये तारा सिंह से मिलती है बाद में दोनों शादी कर लेते है लेकिन बाद में सकीना के पिता दोनों को पाकिस्तान में रहने के लिए कुछ शर्ते रखते है जिससे तारा सिंह आग बबूला हो जाते है और डॉन में जुंग छीर जाती है. बाकी की कहानी आप जानते ही.  दोनों की जोड़ी को लोगों ने खुब पसंद किया था अब आगे देखते है की ग़दर 2 लोगों के दिल में अपना जादू दिखा पाती है कि नही ये देखने वाली बात होगी | फिल्म ग़दर 2 सिनेमा घरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी |

इसे भी पढे: बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुची शाहरुख़ की पठान कमा डाले इतने करोड़

1 thought on “वैलेंटाइन डे के दिन जारी हुआ फिल्म ग़दर 2 का मोशन पोस्टर इस दिन फिल्म होगी रिलीज़ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *