बिग बॉस 17 का प्रीमियर डेट आया सामने इस बार अलग अंदाज में कंटेस्टेंट आएंगे नजर 

0
The premiere date of Bigg Boss 17 came out, this time the contestants will be seen in a different style.

साल 2006 से शुरुआत हुए टीवी के  रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 17 जल्दी चालू होने जा रहा है शो का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं इससे पहले के सारे सीजन सुपरहिट रहे हैं और हर सीजन में हमें अलग तरह का फॉर्मेट देखने को मिलता है हर बार हमें अलग-अलग चर्चित नाम देखने को मिलते हैं अब इस साल  सीजन 17 का शुरुआत होने जा रहा  है और इस बार हमे  सिंगल के खिलाफ कपल की जोड़ी नजर आने वाली है यानी कुल मिलाकर इस बार बिग बॉस में खूब धमाल मचाने वाला है और ढेर सारा कंट्रोवर्सी हमें देखने को मिलने वाला  है जिसमें सब अपना जोर लगाएंगे बिग बॉस की ट्राफी को जीतने के लिए

जानकारी में आपको यह भी बता दें कि इसी बीच एक टेली चक्कर की रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बिग बॉस 17 की शुरुआत 30 सितंबर से हो सकती है और इसे हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं इसी के साथ यह भी खबर मिली है कि इस बार शो में टीवी सीरियल से कुछ नाम हमें देखने को मिलने वाले हैं  जिसमे समर्थ,जुर्रत कमल,ढिल्लों एलिस कौशिक के नाम करीब  कंफर्म माना जा रहा है यह तीनों इस बार इस शो का हिस्सा होने वाले हैं  हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन इन तीनों के नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं.

The premiere date of Bigg Boss 17 came out, this time the contestants will be seen in a different style.
The premiere date of Bigg Boss 17 came out, this time the contestants will be seen in a different style.

यह भी पढ़ें :  सिनेमाघरों में अभी भी हाउसफुल चल रही है सनी देओल की फिल्म गदर 2, 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है फिल्म 

  क्या नया होगा इस बार बिग बॉस के सीजन 17 में

 सीजन 17 इस बार धमाकेदार और खास इसलिए होने वाला है क्योंकि इस बार इस सीजन में सिंगल वर्सेस कपल की जोड़ी हमें देखने को मिलने वाली है  हालाकि इससे पहले भी ऐसी जोड़ियां नजर आ चुकी है लेकिन इस बार का फॉर्मेट कुछ इसी तरह तैयार किया गया है और इस बार हमे  कपल और सिंगल्स के बीच तगड़ा मुकाबला  देखने को मिलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed