कपिल के शो में होने वाला है इस कॉमेडियन की फिर से एंट्री

The re-entry of this comedian is going to happen in Kapil's show
सोनी टीवी का मशहूर टीवी शो द कपिल शर्मा शो सालों से लोगों का मनोरंजन करते आया है इसमें तरह-तरह के नए व पुराने कलाकार कपिल के साथ दिखे हैं साथ ही कुछ कलाकारों ने शो को अलविदा भी कहा है जिसमें अली असगर सुनील ग्रोवर जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं इन लोगों के अलावा भी शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने भी शो को अलविदा कह दिया था लेकिन एक बार फिर से वह कपिल के शो में वापसी कर रहे हैं
आपको बता देंगे कपिल शर्मा शो के 4 सीजन पूरे हो चुके हैं और चारों सीजन धमाकेदार हिट रहा है हालांकि 2017 में सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद शो की टीआरपी जरूर गिरी थी लेकिन 2018 में कपिल ने फिर से वापसी की थी और कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक भी आए थे और कृष्णा अभिषेक ने सपना के किरदार से शो को फिर से हिट कर दिया था
Also read this:आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बदला गया रिलीज़ का डेट इस दिन होगी अब रिलीज

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने बताया है कि उनका कांटेक्ट चेंज हुआ है, दिल नहीं कपिल शर्मा शो उनके दिल में हमेशा से ही बसा हुआ है यह शो मेरे लिए परिवार जैसे है शो में वापसी को लेकर मैं काफी खुश हूं सपना की एंटी फिर से होने वाली है साथ ही मैं अपने दर्शकों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना सारा प्यार दिया है
Also read this भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पकड़ी रफ्तार दो दिन की कमाई 50 करोड़ के करीब
हाल ही में सुनने में आया था कि कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट होने वाला था लेकिन सपना के जरिए कृष्णा अभिषेक शो में एंट्री कर रहे हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सो अब जून में नहीं बंद होगा.