इस साल रिलीज होगा इन फिल्मों का सीक्वल साथ ही और भी बड़ी फिल्में होंगी रिलीज देखें फिल्मों की लिस्ट

0
The sequel of these films will be released this year, as well as more big films will be released, see the list of films

The sequel of these films will be released this year, as well as more big films will be released, see the list of films

2023 करीब आधा बीत चुका है और आने वाले महीनों में  एक से बढ़कर एक इंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है क्या होने वाली है इन फिल्मों की रिलीज की तारीख कौन सी फिल्म किस  तारीख को रिलीज हो रही है किस फिल्म को आप ओटीटी  पर देख सकते हैं और किस फिल्म को देखने के लिए आपको सिनेमा घर जाना पड़ेगा इन सब की जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं

जुलाई महीने में यह फिल्में होंगी रिलीज

वरुण धवन और जानवी कपूर की फिल्म बवाल 21 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी इस फिल्म में वरुण और जानवी की रोमांटिक जोड़ी हमें देखने को मिलने वाली है फिल्म का टीजर जारी हो चुका है और फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है बवाल फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने द्वारा किया गया है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

 जुलाई महीने में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज होगी फिल्म को 28 जुलाई  को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा फिल्म का निर्देशन करण जोहर ने किया है और इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा  दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र शबाना आजमी और जया बच्चन भी शामिल है इस फिल्म में रणवीर और आलिया की रोमांटिक जोड़ी हमें देखने को मिलने वाली है.

अगस्त में रिलीज होंगी यह फिल्में

2012 में आई फिल्म ओएमजी  का सीक्वल यानी कि ओएमजी 2 , 11 अगस्त को रिलीज होगी इस फिल्म में अक्षय कुमार ,पंकज त्रिपाठी  ,यामी गौतम और और अरुण गोविल जिन्होंने रामायण में  भगवान राम का किरदार निभाया था वह भी इन सबके साथ नजर आने वाले हैं इसके अलावा इस फिल्म की टक्कर सनी देओल की  फिल्म गदर2 से होने वाली है दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 11 अगस्त को ही रिलीज होंगी

गदर 2

 साल 2001 में आई फिल्म गदर के  सीक्वल  से सनी देओल एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाली है फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने ही किया है ग़दर को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह है इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले हैं.

 ड्रीम गर्ल 2

 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल अगस्त के महीने में ही रिलीज होने वाली है  यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज  होगी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ,अनु कपूर,अनन्य पांडे ,परेश रावल ,विजय राज, राजपाल यादव मनोज जोशी ,असरानी ,अभिषेक बनर्जी और सुदेश लहरी जैसे कलाकार होने वाले हैं यह फिल्म पहले जून के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज तारीख को किसी कारण आगे बढ़ा दिया गया था

The sequel of these films will be released this year, as well as more big films will be released, see the list of films
The sequel of these films will be released this year, as well as more big films will be released, see the list of films

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू जारी होते ही  लोगों ने कहा  कहीं यूट्यूब ना क्रेश कर जाये सर्वर चेक  कर लो 

 रणबीर कपूर की एनिमल भी  11 अगस्त की जगह अब 1 दिसम्बर  को रिलीज होगी

 एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर अनिल कपूर रश्मिका मंदाना तृप्ति डिमरी बॉबी देओल जैसे कलाकार शामिल है एक्शन ड्रामा और क्राइम से भरपूर यह फिल्म अब 1 दिसंबर को रिलीज होगी 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्मों के टकराव के कारण इसकी रिलीज़ तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है

इसके अलावा सितंबर महीने में शाहरुख खान की  फिल्म जवान भी रिलीज होने वाली है जवान 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं फिल्म का निर्देशन एटली द्वारा किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed