रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का टीज़र हुआ जारी रणवीर और आलिया की जोड़ी एक बार फिर से फिर से धमाल मचाने को है तैयार 

0
The teaser of the film Rocky and Rani's love story is out Ranveer and Alia's pairing is ready to rock yet again

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जीडी एक बार फिर  से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे  हैं दोनों की आने वाली फिल्म  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का  टीज़र रिलीज हो चुका है  जिसे शाहरुख खान ने  रिलीज किया  रणबीर और आलिया की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना कमाल करने को तैयार है दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए दोनों के फैंस काफी बेसब्री से लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं इससे पहले भी दोनों की जोड़ी  बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी है साल 2019 में आई फिल्म गली ब्वॉय  दोनों एक साथ नजर आए थे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और अपना टाइम आयेगा फिल्म का डायलॉग भी  काफी फेमस हुआ था अब 4 साल बाद इन दोनों की जोड़ी अक बार फिर से साथ नजर आने वाली हैं जिसे लेकर इनके फँस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है.

यहाँ देखे ट्रेलर

फिल्म के  टीजर को धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल  युटुब चैनल पर जारी किया गया है  1 मिनट 19 सेकंड के इस टीज़र में रणवीर और आलिया कही बारिश में रोमांस करते हुए तो कही आलिया शादी का जोड़ा पहनी नजर आ रही है इस के अलावा टीज़र में धर्मेंद्र, शबाना आज़मी ,जया बच्चन जैसे  दिक्कत बड़े कलाकार भी  दिखाई दे रहे हैं धर्मेंद्र भी इस फिल्म के साथ काफी लंबे समय के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है. 

The teaser of the film Rocky and Rani's love story is out Ranveer and Alia's pairing is ready to rock yet again
The teaser of the film Rocky and Rani’s love story is out Ranveer and Alia’s pairing is ready to rock yet again

यह भी पढे : लोगों के बैन और बॉयकाट के नारे के बावजूद भी प्रभाष की फिल्म आदिपुरुष ने बड़ी आसानी से पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

 इस दिन  होगी फिल्म रिलीज

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज़ की बात करे तो यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है फिल्म का अभी टीजर ही जारी हुआ है अभी  फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना बाकी है जो की जल्द ही रिलीज़  होने वाला है लव स्टोरी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती यह तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed