बॉलीवुड  बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज शाहरुख खान के ऊपर फिल्माया गया है इस गाने को 

0
The theme song of Bollywood King Shahrukh Khan's film Jawan has been released, this song has been filmed on Shahrukh Khan.

The theme song of Bollywood King Shahrukh Khan’s film Jawan has been released, this song has been filmed on Shahrukh Khan.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है लोगों के बीच शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है इसी साल रिलीज हुई फिल्म पठान  को लोगों ने खूब ढेर सारा प्यार दिया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी  और उसके बाद फिल्म जवान को लेकर लोगों के बीच में दिलचस्पी बनी हुई है इसी बीच शाहरुख खान ने अपने फैंस को अपनी फिल्म जवान का थीम सॉन्ग का तोहफा दिया है  जिसे शाहरुख खान के ऊपर फिल्माया गया है इस  गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस थीम सांग को अनिरुद्ध रविचंद्रन  द्वारा कंपोज किया गया है और इसे राजा कुमारी ने गाया है, शाहरुख खान के ऊपर फिल्माए गए इस  गाने में  शाहरुख खान का हमें एक और नया अंदाज देखने को मिल रहा है इसके अलावा हाल ही में इस फिल्म  का प्रीव्यू भी जारी किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है जारी  हुए  प्रीव्यू को 100 मिलियन से ज्यादा का व्यूज मिल चुका है इस  प्रीव्यू में हमें शाहरुख का अंदाज देखने को मिल रहा है कहीं पर शाहरुख बालड यानी कि गंजे रूप में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पर हुआ पूरे शरीर पर पट्टी बांधे  दिखाई दे रहे हैं इन लुक्स को देखकर शाहरुख के फैन काफी एक्साइटेड हो गए हैं अब उन्हें तो फिल्म का ही इंतजार है हालांकि अभी फिल्म का ट्रेलर भी नहीं रिलीज किया गया है शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग और लोगों के प्यार को देख कर ऐसा ही लग रहा है कि पठान की तरह फिल्म जवान भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

यह भी पढ़ें ; झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गाना एक बार फिर से नए अंदाज में किया गया रिलीज, क्या है करण जौहर का इस गाने से वास्ता

The theme song of Bollywood King Shahrukh Khan's film Jawan has been released, this song has been filmed on Shahrukh Khan.
The theme song of Bollywood King Shahrukh Khan’s film Jawan has been released, this song has been filmed on Shahrukh Khan.

जवान की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

 फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेठूपति  और एक्ट्रेस नयनतारा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं इनके साथ ही दीपिका पादुकोण  भी नये अंदाज़ में नजर आने वाली है फिल्म का निर्देशन एटली द्वारा किया गया है जो कि साउथ इंडस्ट्री के काफी बड़े निर्देशक हैं शाहरुख खान की यह  फिल्म 7 सितंबर 2023 में पूरी दुनिया में रिलीज होने वाली है इसे हिंदी,तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed