सिटी आफ ड्रीम्स का तीसरा सीजन रिलीज होने को है तैयार इस दिन होगी यह सीरीज रिलीज

0
The third season of City of Dreams is ready to release, this series will be released on this day

सिटी ऑफ ड्रीम्स का तीसरा सीजन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है जिसे 26 मई को रिलीज किया जाएगा डिजनी प्लस हॉटस्टार ने एक टीचर रिलीज करते हुए इस सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज तारीख को  लोगों के साथ शेयर किया है 

 सीरीज के पुराने कलाकार वहीं रहने वाले हैं

ऐपलॉस इंटरटेनमेंट द्वारा  प्रोड्यूस की गई सिटी ऑफ ड्रीम्स के कलाकार की बात करें तो इस सीरीज में वही पुराने कलाकार  हमें देखने को मिलेंगे जिसमें अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट ,सुशांत सिंह ,सचिन पिलगोंकरतथा ,रणविजय  सिंघा शामिल है इस सीरीज के पहले सीजन को साल 2019 में रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने पसंद किया था जिसके बाद इसका दूसरा सीजन जुलाई 2021 में रिलीज किया गया था अब एक बार फिर से इसका तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है 

Also read : कभी ट्रक के पीछे खड़े होकर बदला करते थे कपड़े आज अपनी एक्टिंग से करते हैं लोगों को हैरान

The third season of City of Dreams is ready to release, this series will be released on this day
The third season of City of Dreams is ready to release, this series will be released on this day

प्रिया बापट ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि पूर्णिमा का किरदार निभाना उनके लिए काफी कॉन्प्लेक्स और इमोशनल भरा रहा उन्होंने यह भी बताया कि डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ काम करना उनके लिए काफी मजेदार रहा उन्होंने इसे खूब इंजॉय किया साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि अतुल कुलकर्णी और सचिन पिलगाओंकर जैसे कलाकार के साथ काम करना उनके लिए एक अलग ही अनुभव रहा है अब २६ मई को इसका तीसरा सीजन रिलीज़ होने वाला है जिसे लेकर मैं बहुत एक्ससितेद हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed