ओटीटी पर खत्म हुआ बिग बॉस का इंतजार आज से होने जा रहा है प्रीमियर इस ऐप पर देखिए फ्री में बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन

0
The wait for Bigg Boss over on OTT is going to premiere from today, watch the second season of Bigg Boss OTT for free on this app

बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का शुरुआत हो चुका है  सलमान खान ने खतरनाक तरीके से एंट्री लेते हुए शो को लॉन्च किया है उन्होंने डबल डेकर बस के  ऊपर खड़े होकर बड़े शानदार तरीके से जबरदस्त  एंट्री लिया है और इसकी जानकारी मीडिया वालों को भी दी है और दूसरे सीजन को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं इससे पहले  सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था लेकिन टीवी के बाद ओटीटी पर भी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं

 

यहां देखिए  बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2  फ्री में

बिग बॉस के दूसरे सीजन की शुरुआत 17 जून को हो रहा है दर्शक इसके दूसरे सीजन को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के जिओसिनेमा पर फ्री में लुफ्त उठा सकते हैं जिओसिनेमा पर हर  रात 9:00 बजे इसका हर एक एपिसोड प्रीमियर होने वाला है जिसे दर्शक इंजॉय कर सकते हैं.

सनी लिओनी संग कृष्णा भी आयेंगे वीकेंड पर नज़र 

सलमान खान के साथ सनी लियोन और कृष्णा अभिषेक भी सलमान खान के साथ वीकेंड पर नजर आने वाले हैं सनी लियोनी सलमान खान के साथ वीकेंड पर शो को होस्ट करने वाली है तो वही कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी का तड़का वीकेंड पर लगाने वाले हैं इस से पहले सनी लियॉन भी रह चुकी है टीवी पर बिग बॉस सीजन फाइव का हिस्सा ,साल 2011 में किया था बिग्ग बॉस में एंट्री उसके बाद बॉलीवुड में रखा था कदम 

The wait for Bigg Boss over on OTT is going to premiere from today, watch the second season of Bigg Boss OTT for free on this app
The wait for Bigg Boss over on OTT is going to premiere from today, watch the second season of Bigg Boss OTT for free on this app

Also read : 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष को लगा बड़ा झटका रिलीज के पहले दिन ही हुए ऑनलाइन लीक 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट

काफी लंबे समय से  सो के कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही है  और यह अब कंफर्म हो चुका है कि  कौन-कौन शो के कंटेस्टेंट होने वाले हैं इंस्टाग्राम पर पुनीत सुपरस्टार से मशहूर पुनीत भी शो में एंट्री करने वाले हैं इंस्टाग्राम पर पुनीत के लाखों फॉलोअर्स हैं और हाल ही में पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बोरीवली स्टेशन के बाहर दिखाई दे रहे थे इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी, यूट्यूब पर मशहूर फुकरा इंसान , कपल अविनाश सचदेव पलक पुरस्वानी ,आकांक्षा पुरी ,फलक नाज , केविन ,मनीषा रानी जेड हदीद, जिया शंकर यह सभी कंटेस्टेंट इस बार सीजन 2 का हिस्सा होने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed