बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2  का खत्म हुआ इंतजार इस दिन से जिओसिनेमा पर होगा स्ट्रीम

0
The wait is over for Bigg Boss OTT season 2 to stream on JioCinema from this day

ओटीटी पर बिग बॉस का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं और यह अब इंतजार खत्म होने को आया है क्योंकि 17  जून से शो का  प्रीमियर जिओसिनेमा पर होने वाला है जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं  आप इसे फ्री में  जिओसिनेमा पर 17 जून से देख सकते हैं इससे पहले के सीजन यानी सीजन 1  को करण जौहर ने होस्ट किया था लेकिन इस बार  शो  कि दूसरे सीजन को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं शो में आपको लड़ाई झगड़े ड्रामा आदि का भरपूर दोज मिलने वाला है.

जिओसिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ है वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि हर किसी के पसंदीदा सलमान खान भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी वापस लाने के लिए तैयार हैं और इस बार  लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

यह लोग होने वाले हैं  शो का हिस्सा

 बात करें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट की तो इस बार कच्चा बादाम वाली अंजलि अरोड़ा कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी राजीव सेन पूनम पांडे मन की आवाज की प्रतिज्ञा पूजा गौर संभावना सेठ अनुराग भोपाल और  गौहर खान के पति के छोटे भाई अवेज दरबार  शो का हिस्सा होने वाले हैं

The wait is over for Bigg Boss OTT season 2 to stream on JioCinema from this day
The wait is over for Bigg Boss OTT season 2 to stream on JioCinema from this day

Also read : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म सत्य प्रेम की कथा का हुआ ट्रेलर जारी दोनों की केमिस्ट्री बटोर रही खूब सारा प्यार

 आपको यह भी बता दें कि इससे पहले सीजन वन की विनर दिव्या अग्रवाल रह चुकी हैं उन्होंने शमिता शेट्टी निशांत भट्ट जैसे कलाकारों को हराया था साथ ही उनके उर्फी जावेद  भी नजर आई थी शो के बाद उन्हें काफी  पोपुलार्टी  भी मिली थी और इस का पहला सीजन 42 दिनों तक चला था अब देखते हैं कि दूसरा सीजन कितने दिनों तक चलता है  जिस की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed