ख़त्म हुआ इंतजार विक्रम वेधा संग सामंथा की यह फिल्म भी OTT पर रिलीज़ होने को तैयार 

0
The wait is over, Samantha's film with Vikram Vedha is also ready to release on OTT

कोरोना महामारी के समय एक तरफ जहां सिनेमाघरों की छुट्टी हो गई थी तो वहीं ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों के बीच में अपनी प्रसिद्धि को  एक नए स्तर पर ले गया था और आजकल जब लोगों को सिनेमाघरों पर जाने  का फुर्सत नहीं मिलता तो लोग अपने वीकेंड को ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने पसंदीदा फिल्म वह वेब सीरीज का आनंद बड़ी आसानी से उठा रहे हैं हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज अपना डेब्यू करने वाली हैं जिसमें रितिक सैफ कि विक्रम वेदा के साथ सामंथा की फिल्म शकुंतलम भी शामिल है.

The wait is over, Samantha's film with Vikram Vedha is also ready to release on OTT
The wait is over, Samantha’s film with Vikram Vedha is also ready to release on OTT

सितंबर में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा अपना ओटीटी डेब्यू जिओसिनेमा पर करने जा रही है जिसका आनंद आप 8 मई से जिओसिनेमा पर उठा सकते हैं फिल्म को काफी लंबे समय के बाद OTT पर रिलीज़ किया जा रहा है.

 हाल ही में रिलीज हुई सामंथा की फिल्म शकुंतलम भी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर तेलुगु भाषा में 12 मई को रिलीज किया जाएगा सामंथा की फिल्म सिनेमाघरों  पर खराब प्रदर्शन के कारण फिल्म को 1 महीने के अंदर ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है.

also read this :बड़े मियां छोटे मियां का  रिलीज डेट आया सामने फिल्म होगी इस खास मौके पर रिलीज 

इसके अलावा सोपन्ना सुंदरी तथा दहाड़ मूवी भी अमेजॉन प्राइम पर 12 मई को रिलीज होने को तैयार है आप इसे हिंदी भाषा में देख सकते हैं  साथ ही  सोपन्ना सुंदरी को 12 मई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर तमिल भाषा मैं रिलीज किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed