इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है यह फिल्में और वेब सीरीज, यहाँ देख पाएंगे ऑनलाइन

0
These films and web series are ready to knock on OTT this week, will be able to watch online here

इन दिनों सिनेमाघरों पर किसी का भाई किसी की जान संग पोंनियिन सेल्वन 2 जैसी फ़िल्में अपना कमाल दिखा रही है साथ ही मई के महीने में और भी फ़िल्में रिलीज़ होने को तैयार है 

इन सब के अलावा ऑनलाइन OTT प्लेटफार्म जैसे की डिज्नीप्लस हॉट, स्टार, नेत्फ्लिक्स,अमेज़न प्राइम आदि पर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने को तैयार है जिन्हें मई के महीने में इन प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा यह रही उन फिल्मो और वेब सीरीज की लिस्ट:

विक्रम वेधा

29 सितंबर 2022 को रिलीज हुई विक्रम वेदा जिसमें रितिक रोशन और सैफ अली खान पहली बार एक साथ नजर आए थे यह  फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओसिनेमा पर 8 मई को  रिलीज होने को तैयार है यह तमिल की फिल्म विक्रम वेधा का ही रिमेक है.

Also read this:  भाईजान की फिल्म को पछाड़ ऐश्वर्या की फिल्म PS2 ने किया 2 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार

These films and web series are ready to knock on OTT this week, will be able to watch online here
These films and web series are ready to knock on OTT this week, will be able to watch online here

 तू झूठी मैं मक्कार 

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जो की फिल्म तू झूठी मक्कार में पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए थे फिल्म ने सिनेमाघरों पर शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद यह फिल्म भी OTT पर रिलीज होने को तैयार है इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 5 मई को रिलीज किया जाएगा.

इनके अलावा जैसे कि सास बहू और फ्लैमिंगो प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल का तीसरा पार्ट भी 5 मई को रिलीज किया जाएगा सिटाडेल को जहाँ अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा  तो वही सास बहू और फ्लेमिंगो को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed