इस एक्टर ने किया भविष्यवाणी:  बताया आदिपुरुष पहले दिन 150 करोड़ और 1 हफ्ते में एक हजार करोड़  की कमाई करने वाली है 

0
This actor predicted: Told Adipurush is going to earn 150 crores on the first day and 1000 crores in 1 week

काफी लंबे समय के बाद अब आदि पुरुष सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले जारी किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है और फिल्म के ट्रेलर को  64 मिलियन बार से ज्यादा  देखा जा चुका है इस फिल्म का क्रेज काफी लंबे समय से लोगों के बीच में बना हुआ है क्योंकि  यह फिल्म 2022 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के बीएफएक्स VFX  को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया और फिल्म के बीएफ एक्स को और बेहतर करने के लिए इसके रिलीज डेट को मेकर्स द्वारा टाल दिया गया था लेकिन अब यह फिल्म रिलीज होने को तैयार है इस फिल्म को 16 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज किया जा रहा है.

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने फिल्म की कमाई की भविष्यवाणी लोगों  के साथ शेयर किया है केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह फिल्म  पहले दिन 150 करोड़ और एक हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपए कमाने वाली है दरअसल आपको यह भी बता दे कि केआरके खुद को एक ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं और वह बॉलीवुड की फिल्मों पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं.

 केआरके ने यह भी बताया है कि प्रभास का साउथ में शाहरुख खान से ज्यादा क्रेजहै और यह फिल्म बड़ी कमाई करने वाली है हालांकि इस ट्वीट के बाद लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Also read : टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान हुए चोटिल बोलें टाइगर जख्मी है

This actor predicted: Told Adipurush is going to earn 150 crores on the first day and 1000 crores in 1 week
This actor predicted: Told Adipurush is going to earn 150 crores on the first day and 1000 crores in 1 week

 आदि पुरुष की स्टार कास्ट  (कलाकार)

बात करें आदि पुरुष के स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में प्रभास नजर आने वाले हैं  साथ ही सीता माता का किरदार कृति सेनन द्वारा  निभाया जा रहा है लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं और लंकापति रावण का किरदार सैफ अली खान द्वारा निभाया जा रहा है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed