यह तो बस शुरुआत है कुछ इस तरह का पोस्ट लिखते हुए शाहरूख खान ने अपनी  फिल्म जवान का पोस्टर किया रिलीज

0
This is just the beginning Shahrukh Khan released his film Jawan poster writing a post like this

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं फिल्म की रिलीज तारीख 7 सितंबर को होने वाली है और शाहरुख के फैंस इस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं यह शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म होने वाली है इससे पहले वह जनवरी महीने में रिलीज हुई फिल्म पठान में नजर आए थे जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी पठान ने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था उसको देखते हुए शाहरुख के फैंस को इस फिल्म से भी काफी उम्मीद है और शाहरुख भी लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए तैयार हैं.

इसी बीच  शाहरुख ने अपने फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह  अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं किसी में मास्क लगाए तो किसी में वह गंजा नजर आ रहे हैं  शाहरुख खान का   यह लुक सोशल मीडिया  पर  काफी तेजी से वायरल हो रहा है  हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी भी रिलीज नहीं हुआ है जवान को रिलीज होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

या भी पढ़ें : टाइगर 3 के साथ होगा शाहरुख  की फिल्म डनकी  का टीज़र रिलीज राजकुमार हिरानी ने किया फैसला 

This is just the beginning Shahrukh Khan released his film Jawan poster writing a post like this
This is just the beginning Shahrukh Khan released his film Jawan poster writing a post like this

इटली द्वारा निर्देशित फिल्म  जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेठूपति एक्ट्रेस नयनतारा,प्रियामणि ,सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण जो कि एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाली है  जानकारी में आपको यह भी बता दें कि जवान के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म dunki  में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाली है dunki  फिल्म की कोई रिलीज तारीख तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed