ओटीटी पर आनंद ले सकते हैं इस हफ्ते यह वेब सीरीज सुष्मिता सेन की ताली से लेकर राजकुमार राव की गंस एंड गुलाब

0
This week you can enjoy this web series on OTT from Sushmita Sen's Tali to Rajkumar Rao's Guns and Gulab

यदि आप सिनेमाघरों में जाना नहीं पसंद करते हैं और घर रह  कर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके इंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है इस हफ्ते बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की सूची शामिल है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस हफ्ते किन फिल्मों और वेब सीरीज का ओटीटी पर आनंद ले सकते हैं.

गंस एंड गुलाब

 राजकुमार राव की वेब सीरीज गंस एंड गुलाब इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है इसका आनंद आप नेटफ्लिक्स पर  उठा सकते हैं  यह वेब सीरीज में राजकुमार राव के साथ दुलकर सलमान,आदर्श गौरव जैसे कलाकारों से सजी है और यह  वेब सीरीज माफिया गुंडों पर आधारित है.

ताली

सुष्मिता सेन एक नए अंदाज में उसी पर एक बार फिर से लौटी हैं इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है ताली वेब सीरीज जिओसिनेमा पर उपलब्ध है और  इसे आप फ्री में देख सकते हैं.

This week you can enjoy this web series on OTT from Sushmita Sen's Tali to Rajkumar Rao's Guns and Gulab
This week you can enjoy this web series on OTT from Sushmita Sen’s Tali to Rajkumar Rao’s Guns and Gulab

यह भी पढ़ें : सनी देओल की फिल्म गदर 2  की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर जारी  फिल्म ने पार किया 300 करोड़ के आंकड़े को

मास्क गर्ल 

मास्क गर्ल वेब सीरीज का आनंद आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं यह  एक ऐसी लड़की की कहानी है जो फेशियल एक्सपीरियंस को लेकर काफी इन सिक्योर महसूस करती है.

  डेप वर्सेस हार्ड

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और एक्ट्रेस एमवर्ड  हार्ड के केस पर बनी यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है इसे 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स रिलीज किया गया है. 

इसके अलावा सिनेमाघरों में तो आपको पता ही होगा कि सनी देओल की फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है लेकिन इन सबके बावजूद भी यदि आप घर पर ही रह कर वेब सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं इस हफ्ते रिलीज़ हुई इन वेब सीरीज  का आनंद बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन लिया टीवी पर ले सकते हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed