आदि पुरुष फिल्म का टिकट हुआ सस्ता फिर भी फिल्म की कमाई नहीं बढ़ रही मात्र इतने रुपए में देखिए फिल्म आदि पुरुष सिनेमाघरों में

0
Tickets for Adi Purush film became cheaper, yet the film's earnings are not increasing, just watch the movie Adi Purush in theaters for just this much money.

आदि पुरुष फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने 1 हफ्ते में ही अपना दम बॉक्स ऑफिस पर दिखा दिया है फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले और दूसरे दिन तो अच्छी कमाई की थी लेकिन तीसरे दिन के बाद फिल्म की कमाई बिल्कुल सी रुक गई है फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन जहां 140 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 100 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई धीरे-धीरे घटने लगी और तीसरे दिन फिल्म ने मात्र 65 करोड़ कमाए और उसके बाद फिल्म 10 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाई जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 4 दिनों के अंदर ही पूरी तरह से पिट गई है हालांकि फिल्म ने अभी तक पूरी दुनिया में 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है लेकिन 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदि पुरुष ऐसा लगता है कि अपने बनने की रकम को भी नहीं निकाल पाएगी

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में इस्तेमाल हुए डायलॉग्स में  बदलाव तो किया है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है जिस तरह से रामायण के सभी किरदार को इस फिल्म में दिखाया गया है वैसे लोगों ने तो कभी सोचा भी नहीं था रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान लोहार का काम करते भी फिल्म में नजर आ रहे हैं तो वही तेरे बाप का, तेरी बुआ का जैसे  डायलॉग्स भी फिल्में हमें देखने को मिला है.

फिल्म के 5 दिन का कलेक्शन

आदि पुरुष ने अपने  रिलीज के पहले दिन भारत में 86 करोड़ का कारोबार किया दूसरे दिन 65 करोड़ों का कारोबार किया तीसरे दिन 69 करोड़ों का कारोबार किया चौथे दिन 18 पदों का कारोबार किया और पांचवे दिन 10 करोड़ का कारोबार किया है ऐसे में कुल मिलाकर फिल्म में पूरी दुनिया  में कुल  410 करोड़ों का कारोबार कर लिया है

मात्र ₹150 में 23 और 24 जून को  देख सकते हैं फिल्म आदि पुरुष

Tickets for Adi Purush film became cheaper, yet the film's earnings are not increasing, just watch the movie Adi Purush in theaters for just this much money.
Tickets for Adi Purush film became cheaper, yet the film’s earnings are not increasing, just watch the movie Adi Purush in theaters for just this much money.

Also read this : नेपाल में फिल्म आदिपुरुष के बैंन करने के नारे अभी भी जारी लेकिन नेपाल कोर्ट ने फिल्म से  हटाया  बैंन

फिल्म के मेकर्स ने लोगों को आकर्षित करने के लिए एक नया ऑफर निकाला है फिल्म के मेकर्स ने वीकेंड पर यानी कि शनिवार और रविवार को फिल्म के  टिकट के दाम को घटाकर ₹150 कर दिया है जिसे आप 2D और 3D दोनों में आनंद ले सकते हैं साथ ही फिल्म के डायलॉग में भी कुछ बदलाव किया गया है और विवादों के कारण ही फिल्म की कमाई अचानक से रुक गई है.

क्या फिल्म आदि पुरुष शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी

आदि पुरुष का फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं होने वाली है शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिर्फ भारत में ही 600 करोड़ों का कारोबार किया था और पूरी दुनिया में फिल्म की कमाई 1000 करोड़ के पार रही थी और आदि पुरुष फिल्म की घटती कमाई को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी इसके अलावा आदि पुरुष इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अब तक बन चुकी है अब आने वाले दिनों में देखने वाली बात यह होने वाली है कि क्या यह पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब होती है या नहीं लेकिन फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.

Also read this : धनुष एक बार फिर से करने जा रहे हैं बॉलीवुड में वापसी फिल्म तेरे इश्क में एक बार फिर से आएंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed