आज सामंथा अपना जन्मदिन मना रही है कुछ ऐसी रही है सामंथा की ज़िन्दगी

0
Today Samantha is celebrating her birthday. This is how Samantha's life has been.

समांथा रूठ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को मद्रास की राजधानी चेन्नई में हुआ था फिल्मों में आने से पहले उन्होंने  अपने परिवार के लिए पार्ट टाइम जॉब भी किया था रिपोर्ट की माने तो उनका फिल्मों में आना और एक्ट्रेस बनना उनका यह सपना नहीं था  सामंथा ने अपने फिल्म  कैरियर की शुरुआत साल 2010 में की थी की उनकी पहली फिल्म ये माया चेसावो थी जो की  सिनेमाघरों पर सुपरहिट साबित हुई थी जिसके लिए समांथा को  फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था  जिसके बाद वो काम करती रही और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और  आज वह पूरी इंडस्ट्री में छा चुकी हैं

Today Samantha is celebrating her birthday. This is how Samantha's life has been.
Today Samantha is celebrating her birthday. This is how Samantha’s life has been.

सामंथा की फैन फॉलोइंग नहीं सिर्फ साउथ में है बल्कि पूरे भारत में भी  भी उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं उन्होंने पुष्पा  फिल्म में आइटम सॉन्ग करके पूरे भारत में तहलका मचा दिया था जिसके बाद उन्हें पहले से और भी ज्यादा फिल्मों के ऑफर मिलने लगे है साथ ही में उन्होंने मनोज बाजपाई के साथ द फैमिली मैन 2 में भी काम किया था उनके नेगेटिव रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था 

यह भी पढे:  भाईजान की फिल्म को हुआ बड़ा नुकसान नहीं पहुंची अभी तक 100 करोड़ के पार

समांथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा तरह तरह के पोस्ट अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं  सामंथा को हाल ही में शकुंतलम फिल्म में देखा गया था जो की सिनेमाघरों पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीवह बहुत जल्द ही वरुण धवन के साथ सिटेडल फिल्म में भी नजर आने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed