कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म सत्य प्रेम की कथा का हुआ ट्रेलर जारी दोनों की केमिस्ट्री बटोर रही खूब सारा प्यार

0
Trailer of Karthik Aryan and Kiara Advani's upcoming film Satya Prem Ki Katha released, their chemistry is garnering lots of love

Trailer of Karthik Aryan and Kiara Advani's upcoming film Satya Prem Ki Katha

 सत्य प्रेम की कथा का ट्रेलर जारी हो चुका है इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक बार फिर से नजर आने वाले हैं इस से पहले दोनों की जोड़ी भूल भुलैया में नजर आई थी और  उस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और  फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को भी बड़ी  आसानी से पार किया था और 1 साल बाद फिर से दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है पिछली फिल्म की तरह इस बार फिर से दोनों की केमिस्ट्री लोगों द्वारा खूब पसंद कि जा रही है  ट्रेलर से पहले  फिल्म का टीजर जारी हो चुका है और यूट्यूब पर 24 मिलियन से  ज्यादा का व्यूज मिल चुका है जिसके बाद लोग फिल्म के ट्रेलर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे  अब वह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मूवी  की टेलर के रिलीज की जानकारी लोगों के बीच शेयर की है कार्तिक ने शेयर करते हुए लिखा कि शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने नहीं आया शिवाय तुमसे प्यार के 

कब होगी फिल्म रिलीज और  कैसा है फिल्म का ट्रेलर

लव,रोमांस और इमोशन से भरपूर कार्तिक आर्यन और  कियारा आडवाणी की फिल्म  सत्य प्रेम की कथा जरा हटकर होने वाली है फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म कुछ नया स्टैंडर्ड सेट  कर सकती है  ट्रेलर देखकर आपको लग सकता है कि इस तरह के फिल्म मैंने पहले भी देख रखी है लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या है यह तो आपको सिनेमाघरों  पर ही पता चलेगी 

Trailer of Karthik Aryan and Kiara Advani's upcoming film Satya Prem Ki Katha released, their chemistry is garnering lots of love
Trailer of Karthik Aryan and Kiara Advani’s upcoming film Satya Prem Ki Katha released, their chemistry is garnering lots of love

यह भी पढे : कम बजट के बावजूद भी सारा अली खान और  विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिपोर्ट आई सामने कमाए इतने करोड़

 फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इस फिल्म का निर्देशन  समीर विद्वान द्वारा किया गया है साथ ही  फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed