खतरनाक एक्शन और धमाकेदार डायलॉग से भरपूर शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ रिलीज इंटरनेट पर मचाया बवाल

0
Trailer of Shahrukh Khan's film Jawan, full of dangerous action and explosive dialogues, released, created a stir on the internet.

 शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इस फिल्म के लेकर शाहरुख काफी लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं और जब इस फिल्म के प्रीव्यू को जुलाई के महीने में रिलीज किया गया था तब से फिल्म से जुडी सुर्खियां और भी बढ़ गई थी फिल्म की रिलीज डेट अब बहुत करीब आ चुकी है और यह फिल्म अगले शुक्रवार को यानी कि 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है फिल्म का ट्रेलर  फिल्म के मेकर्स द्वारा आज यानी कि 31 अगस्त को रिलीज किया जा चुका है.

इस ट्रेलर का इंतजार शाहरुख के फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे अब उनके फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है  जवान का धमाकेदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है इस ट्रेलर से पहले इस फिल्म के 3 गाने भी रिलीज हो चुके हैं और तीनों गानों को लोगों ने काफी पसंद किया है  हर गाने में शाहरुख अलग-अलग किरदार और अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं किसी गाने में वह नयनतारा के साथ रोमांस करते हुए तो  किसी गाने में अकेले ही जबरदस्त डांसिंग स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं.

Trailer of Shahrukh Khan's film Jawan, full of dangerous action and explosive dialogues, released, created a stir on the internet.
Trailer of Shahrukh Khan’s film Jawan, full of dangerous action and explosive dialogues, released, created a stir on the internet.

यह भी पढ़ें :  Gadar 2 : नही रोक पाई  ड्रीम गर्ल 2 ग़दर 2 के तूफानी कमाई को  500 करोड़ से  मात्र इतना दूर है सनी देओल  की फिल्म गदर 2 

एक्शन के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं शाहरुख

शाहरुख खान इस बार साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ बड़े  स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं नयनतारा के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी  पसंद आ रही है इसके अलावा फिल्म में  विजय सेठूपति, दीपिका पादुकोण, सन्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं शाहरुख के साथ नयनतारा भी रोमांस के अलावा काफी ढेर सारा एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं 7 सितंबर को रिलीज  हो रही शाहरुख खान की फिल्म पूरे दुनिया में 3 भाषाओं में रिलीज होने वाली है जिसमें हिंदी,तमिल और  तेलुगू भाषा शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed