Two Vande Bharat Express will leave from Mumbai today. Prime Minister will show the green signal

image source google
आज मुंबई से रवाना होगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस. प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी |
इन दो रूट के बीच चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस |
1 मुम्बई- शोलापुर
2 मुम्बई- साईं नगर शिरडी
1 मुम्बई- शोलापुर के बीच आने वाले प्रमुख स्थल एवं टाइमिंग
मुम्बई शोलापुर के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की 9 वी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी | जो मुम्बई शोलापुर के सफ़र को और आसान बनाएगी. सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के करीब पंढरपुर और पुणे के करीब आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा को आसान बनाएगी नई वंदेभारत एक्सप्रेस | बात करे टाइमिंग की तो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 6:15 निकलेगी और ये आपको दोपहर 12:15 पर साईं नगर सिरडी पहुचाएगी |
2 मुम्बई-सैनगर शिरडी के बीच आने वाले प्रमुख स्थल-
बात करें मुम्बई शिरडी के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की तो ये देश की 10 वी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी
जो की मुम्बई -शिरडी की बीच आने वाले प्रमुख जगहों की यात्रा आसान करेगी यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों जैसे की नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिर्डी और शनि सिंगणापुर से कनेक्टिविटी में काफी सुधार करेगा। जिस से यात्रियों की यात्रा और आसान हो सकेगी.