वरुण धवन और जानवी कपूर की आने वाली फिल्म बवाल  का गाना दिल से दिल तक हुआ  रिलीज रोमांस करते हुए दोनों  नजर आ रहे हैं

0
Varun Dhawan and Janhvi Kapoor's upcoming film Baawaal song Dil Se Dil Tak Hua released, both are seen romancing

Varun Dhawan and Janhvi Kapoor’s upcoming film Baawaal song Dil Se Dil Tak Hua released, both are seen romancing

वरुण धवन और जानवी कपूर की आने वाली फिल्म बवाल फिल्म का दूसरा  गाना रिलीज हो चुका है इस गाने को शुक्रवार को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है हाल ही में 9 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसे  लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला था इस फिल्म में वरुण और जानवी कपूर की जोड़ी  पहली बार नजर आने वाली  हैं लेकिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज किया जा रहा है और दोनों की पहली फिल्म ओटीटी पर नजर आने वाली है

यहाँ देखें गाने को 

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड  बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज शाहरुख खान के ऊपर फिल्माया गया है इस गाने को 

दिल से दिल तक गाने को आकाशदीप सेनगुप्ता  द्वारा कंपोज किया गया है साथ ही  लिखे हुए लिरिक्स कौसर मुनीर ने दिए हैं और गाने को आकाशदीप सेनगुप्ता और सूर्यवारा तिवारी द्वारा गाया गया है दोनों ने इस गाने को बड़े ही मीठी आवाज में गाया है और यह गाना वरुण धवन और जान्हवी कपूर पर काफी अच्छा लग रहा है.

Varun Dhawan and Janhvi Kapoor's upcoming film Baawaal song Dil Se Dil Tak Hua released, both are seen romancing
Varun Dhawan and Janhvi Kapoor’s upcoming film Baawaal song Dil Se Dil Tak Hua released, both are seen romancing

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इस  फिल्म में  पति पत्नी  के किरदार में नजर आने वाले हैं जो कि शादी से पहले काफी खुश रहते हैं लेकिन शादी के बाद वह खुश नहीं रह पाते  हैं और नई नई चीजों को एक्सप्लोर करने जाते हैं वरुण धवन और जानवी कपूर की यज  फिल्म 21 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है जिसे आप दुनिया में किसी भी जगह से देख सकते हैं हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसे सिनेमाघरों में क्यों नहीं रिलीज किया है इसकी जानकारी अब  सामने  आ गयी  है और हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने यह भी बताया था कि इस इसे ओटीटी पर रिलीज होने के लिए ही बनाया गया  था और यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज भी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed