क्या ? बैन होने जा रही है अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओएमजी 2 सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

0
What ? Akshay Kumar's upcoming film OMG 2 is going to happen, censor board refused to give certificate

What ? Akshay Kumar’s upcoming film OMG 2 is going to happen, censor board refused to give certificate

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है और फिलहाल के लिए इसे रिव्यु के लिए भेज दिया गया है सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज से पहले इसे रिव्यू कमेटी को भेजा  है रिव्यू कमेटी वह होती है जो कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले देखती है और यदि फिल्म में दिखाए गए किसी भी  सीन से सहमत नहीं होती है तो  उस सीन को काट दिया जाता है फिर उसे एक बार फिर से रिव्यु के लिए भेजा जाता है यदि सब कुछ ठीक मिलता है तो इसे सिनेमाघर में रिलीज होने की अनुमति मिल जाती है लेकिन अक्षय की फिल्म में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है  साथ ही फिल्म को रिलीज से पहले पेन करने की मांग भी उठ रही है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था जिसे देखने के बाद बहुत से लोग नाराज भी हुए थे और लोगों ने यह भी कहा था कि ऐसा कुछ ना बनाइए जिससे हमारे हिंदू धर्म का किसी प्रकार का मजाक बने और बाद में इसे बैन करने की भी मांग उठने लगी थी हालांकि फिल्म पर बैन लगेगा या नहीं यह तो सेंसर बोर्ड ही डिसाइड करेगा सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पहले देखा जाएगा यदि उसमें किसी प्रकार की बदलाव की जरूरत होगी तो वह में  फिल्म के मेकर्स को उस में बदलाव करने की मांग करेगा 

What ? Akshay Kumar's upcoming film OMG 2 is going to happen, censor board refused to give certificate
What ? Akshay Kumar’s upcoming film OMG 2 is going to happen, censor board refused to give certificate

यह भी पढ़ें : इस साल रिलीज होगा इन फिल्मों का सीक्वल साथ ही और भी बड़ी फिल्में होंगी रिलीज देखें फिल्मों की लिस्ट

फिल्म की रिलीज तारीख और फिल्म की कास्ट

ओएमजी 2 साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का ही सीक्वल होने वाली है 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 को  लोगों ने खूब पसंद किया था इसमें भक्त और भगवान की जोड़ी हमें देखने को मिली थी इसके अलावा फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज ,त्रिपाठी अरुण गोविल, यामी गौतम संघ और भी अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं अक्षय की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जानकारी में आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म का टकराव सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed