जब चलती मेट्रो में अचानक थिरकने लगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जम कर किया अपनी ‘सेल्फी’ फिल्म का परमोशन

When Akshay Kumar and Emraan Hashmi suddenly started dancing in the moving metro, they fiercely promoted their film 'Selfie'.
दोस्तों जैसा की आपको पता है , की अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, ऐसे में जब फिल्म रिलीज़ के काफी करीब है तो दोनों इसके परमोशन में कोई कसर नही छोड़ रहे है ऐसा ही कुछ नज़ारा 16 फरवरी के दिन देखने को मिला जब दोनों मुम्बई मेट्रो में सफ़र करते और फिल्म का परमोशन करते दिखे |
View this post on Instagram

जब लोगों ने उन्हें पहचाना तो सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुँच गये. बाद में लोगों की डिमांड पर दोनों ने जमकर ‘मैं खिलाडी तू अनारी’ गाने पर डांस किया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है बात करे फिल्म सेल्फी की तो इसमें अक्षय और इमरान के अलावा नुसरत भारुचा और डायना पेंटी भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है