जब शाहरुख खान को नहीं पसंद आया था हनी सिंह का गाना लूंगी डांस 

0
When Shah Rukh Khan did not like Honey Singh's song Lungi Dance

चेन्नई एक्सप्रेस का लूंगी डांस गाना आपको तो याद होगा ही जो कि एक ब्लॉकबस्टर गाना साबित हुआ था जिसे शाहरुख खान के फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस  मैं फिल्माया गया था  जिसमें हनी सिंह के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी लूंगी डांस करते नजर आए थे 

हॉल ही में हनी सिंह ने बताया है कि शाहरुख खान को लूंगी डांस गाना पसंद नहीं आया था जब हनी सिंह है ने पहली बार उन्हें  सुनाया था लेकिन हनी सिंह अपने गाने लूंगी डांस को लेकर इतने कॉन्फिडेंट थे कि यह गाना एक हिट गाना साबित होगा हनी सिंह ने यह भी बताया कि अगर शाहरुख खान इस गाने को अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में नहीं लेते हैं तो इस गाने को अकेले ही रिलीज  कर देंगे 

When Shah Rukh Khan did not like Honey Singh's song Lungi Dance
When Shah Rukh Khan did not like Honey Singh’s song Lungi Dance

 एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने  बताया था कि उनका गाना अंग्रेजी बीट सुनने के बाद शाहरुख खान ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और शाहरुख खान यह  भी चाहते थे कि हनी सिंह उनके  लिए कुछ उसी तरह का गाना  बनाए लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस  के स्टोरी सुनने के बाद हनी सिंह ने बताया कि वह हिट गाना ही बनाएंगे जो की उनके फिल्म से मिलता हो 

also read this :मुंबई में जवान की शूटिंग करते दिखे शाहरुख खान फैंस ने की ऑनलाइन तस्वीरें लीक 

आपको बता दें कि लूंगी डांस गाने के जरिए शाहरुख खान में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को ट्रिब्यूट दिया था इस गाने में उनके साथ दीपिका पादुकोण और गाने के निर्माता यो यो हनी सिंह भी डांस करते नजर आए थे फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस  2013 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भी शाहरुख की हिट फिल्मों के लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed