जब शाहरुख खान को नहीं पसंद आया था हनी सिंह का गाना लूंगी डांस

चेन्नई एक्सप्रेस का लूंगी डांस गाना आपको तो याद होगा ही जो कि एक ब्लॉकबस्टर गाना साबित हुआ था जिसे शाहरुख खान के फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस मैं फिल्माया गया था जिसमें हनी सिंह के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी लूंगी डांस करते नजर आए थे
हॉल ही में हनी सिंह ने बताया है कि शाहरुख खान को लूंगी डांस गाना पसंद नहीं आया था जब हनी सिंह है ने पहली बार उन्हें सुनाया था लेकिन हनी सिंह अपने गाने लूंगी डांस को लेकर इतने कॉन्फिडेंट थे कि यह गाना एक हिट गाना साबित होगा हनी सिंह ने यह भी बताया कि अगर शाहरुख खान इस गाने को अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में नहीं लेते हैं तो इस गाने को अकेले ही रिलीज कर देंगे

एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया था कि उनका गाना अंग्रेजी बीट सुनने के बाद शाहरुख खान ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और शाहरुख खान यह भी चाहते थे कि हनी सिंह उनके लिए कुछ उसी तरह का गाना बनाए लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस के स्टोरी सुनने के बाद हनी सिंह ने बताया कि वह हिट गाना ही बनाएंगे जो की उनके फिल्म से मिलता हो
also read this :मुंबई में जवान की शूटिंग करते दिखे शाहरुख खान फैंस ने की ऑनलाइन तस्वीरें लीक
आपको बता दें कि लूंगी डांस गाने के जरिए शाहरुख खान में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को ट्रिब्यूट दिया था इस गाने में उनके साथ दीपिका पादुकोण और गाने के निर्माता यो यो हनी सिंह भी डांस करते नजर आए थे फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस 2013 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भी शाहरुख की हिट फिल्मों के लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी