आदि पुरुष फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च तो यूजर्स ने एक बार फिर से किया फिल्म को ट्रोल बोले की.. 

0
When the trailer of Adi Purush film was launched, the users once again trolled the film saying ..

पछले साल जब आदि पुरुष का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो उसे लोगों के द्वारा टोल का सामना करना पड़ा था जिसके कारण आदि पुरुष के मेकर्स ने इसके रिलीज को आगे बढ़ा दिया था लेकिन एक बार फिर से फिल्म आदि पुरुष का एक नया ट्रेलर रिलीज किया गया है इस फिल्म में भगवान राम का किरदार प्रभास  निभाने वाले हैं तो वही सीता माता का किरदार कृति सेनन द्वारा निभाया गया है साथ ही रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं आपको बता दें कि फिल्म में खराब VFX इस्तेमाल करने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था 

हालांकि  पिछले  ट्रेलर के मुकाबले  यह ट्रेलर तो ठीक लग रहा है और बीएफ एक्स पर भी पिछले ट्रेलर के मुकाबले थोडा अच्छा काम किया गया है लेकिन फिर भी इसे  एक औसत सूची में ही इसे शामिल किया गया है ट्रेलर के स्टार्टिंग हिस्से में यह पहले की तुलना में बेहतर दिख रहा है लेकिन जैसे-जैसे टेलर आगे बढ़ता है वही पुरानी चीजें फिर से नजर आ रही हैं जिस पर लगता है अभी भी काम नहीं किया गया है जिसके बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं

 एक्यूजर ने तो यह भी लिखा कि अरे नहीं उन्होंने 600 करोड़ रूपये में कार्टून जैसी फिल्म बनाई है

When the trailer of Adi Purush film was launched, the users once again trolled the film saying ..
When the trailer of Adi Purush film was launched, the users once again trolled the film saying ..

Also read this : एअरपोर्ट पर एक साथ नज़र आये परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों की  सगाई की तारीख आई सामने

भगवान् लक्ष्मण तथा हनुमान जी का किरदार इन्होने निभाया है

आपको यह भी बता दें कि फिल्म आदि पुरुष में भगवान् लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं और  हनुमान जी का किरदार  देवदत्त नाग  द्वारा निभाया गया है फिल्म  16 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज  किया जाएगा इसे कई भाषा में पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा जिसमें हिंदी मलयालम कन्नड़ तमिल  तथा तेलुगु शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed