इन सभी कॉमेडियन में से सबसे ज्यादा अमीर कौन ? कमाई में कौन है सबसे आगे

दोस्तों भारत में कॉमेडियन की बात करें तो सबसे पहला नाम कपिल शर्मा का आता है इन्हें सभी लोग जानते हैं कपिल ने अपने शो की शुरुआत साल 2013 में कॉमेडी नाइट विद कपिल से की थी जो कि 2016 तक चला था बाद में किसी कारण उन्हें इस शो को बंद करना पड़ा जिसके बाद उसी साल उन्होंने अपने सबसे मशहूर कॉमेडी the कपिल शर्मा की शुरुआत की जो कि अभी भी सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है इसके अलावा भी कपिल ने दो फिल्मों में भी काम किया है इस प्रकार कपिल की कुल संपत्ति को 280 करोड़ पर बताई गई है
जॉनी लीवर
दूसरे नंबर पर हम सभी के पसंदीदा जॉनी लीवर साहब जो कि 90 के दशक से अभी तक अपनी कॉमेडी से लोगों को दीवाना बना रखा है इनकी संपत्ति की बात करें तो इनकी संपत्ति को 277 करोड़ बताया गया है
also read this: दसरा और भोला किसने मारी सिनेमाघरों पर बाज़ी, कौन आगे कौन पीछे.
सुनील ग्रोवर
कपिल के शो डॉक्टर मशहूर गुलाटी को तो आप जानते ही होंगे इन्हें लो गुत्थी के नाम से भी जानते हैं इनकी कुल संपत्ति 21 करोड़ है सुनील ग्रोवर ने कई फिल्मों में भी काम किया है
भारती सिंह
भारती सिंह एक महिला कॉमेडियन है जो कि अपने दम पर सो में जान डाल देती हैं इन्होंने कई रियलिटी शो में भी काम किया है इनकी कुल संपत्ति 34 करोड़ बताई गई है
अली असगर
अली असगर जो कि कपिल शर्मा के शो में दादी का किरदार निभाती थी उन्होंने खलनायक जैसी फिल्मों में भी काम किया है इनकी कुल संपत्ति 34 करोड़ बताई गई है
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक ने अपनी तरह-तरह की कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन किया है कृष्णा ने कई फिल्मों में भी काम किया है इनकी कुल संपत्ति को ₹34 करोड़ बताया गया है
इन सभी के अलवा भी सुमोना चक्रबर्ती. किकु शारदा इन लोगों की भी संपति काफी बड़ी है