सुनील शेट्टी को अन्ना नाम से क्यूँ जाना जाता है किसने उन्हें ये नाम दिया ?

0

Why is Sunil Shetty known as Anna, who gave him this name?

यह बात तो हम सभी को पता है कि सुनील शेट्टी एक्टर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है  हाल ही में हो शहनाज गिल के शो में गए हुए थे जिसमें उन्होंने बताया कि उनका नाम अन्ना कैसे पड़ा  उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन और  संजय दत्त  उन्हें अन्ना नाम से बुलाने की शुरुआत की. दोस्तों  क्या आपको अन्ना का मतलब जानते है 

शहनाज के शो में उन्होंने बताया  उनका क्या बिजनेस है और वह कैसे बिजनेसमैन बने. उन्होंने बताया कि मैंने होटल मैनेजमेंट किया है. जब मैं छोटा था तो मेरे पिता ने मुझसे कहा था हम सब की एक ही जिंदगी होती है, तुम क्यों नहीं फिल्मों में ट्राई करते हो जिसके बाद मैंने  फिल्मों में ट्राई किया और एक्शन हीरो बन गया हालांकि परिस्थितियां मेरे अनुकूल नहीं थी  लेकिन इन सब के बावजूद भी मैंने अपना बिजनेस कभी नहीं छोड़ा. जब मैं फिल्में कर रहा  था तब मैंने अपना बिजनेस छोड़ दिया था उन्होंने शहनाज को भी बोला कि आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं और आप इसे जारी रखिए आप एक ब्रांड बनेंगी

 Why is Sunil Shetty known as Anna, who gave him this name?

शहनाज ने पूछा कि आप अन्ना नाम से कैसे फेमस हो गए तो उन्होंने बताया कि मुझे यह नाम अमिताभ बच्चन और संजय दत्त ने दिया था उन्होंने बताया कि हम लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे थे मुझे पहले भी मेरे स्टाफ के लोग अन्ना नाम से बुलाते थे लेकिन संजय दत्त अमिताभ बच्चन ने इस को एक ब्रांड बना दिया जिसके बाद लोग मुझे अन्ना नाम से जानते हैं अन्ना का मतलब भाई होता है.

also read this  अजय देवगन : मेरी वजह से  नाटू नाटू गाने को ऑस्कर अवार्ड मिला

संजय दत्त को हाल ही में एक वेब सीरीज में देखा गया था इसका नाम हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा यह अमेज़न  मिनी  टीवी पर रिलीज हो चुका है इनके साथ हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed