क्या 500 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी सनी देओल की फिल्म गदर 2,मात्र इतना करोड़ दूर है  इस आंकड़े से

0
Will Sunny Deol's film Gadar 2 be able to join the Rs 500 crore club, it is only this much crore away from this figure.

सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई थी और रिलीज के बाद भी फिल्म को 1 महीने होने को है और यह फिल्म अभी भी चर्चा में छाई हुई है यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है इस ने हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों को भी पीछे कर दिया है अब इस फिल्म की कमाई 500 करोड़ के करीब आ पहुंची है.

और यह फिल्म जल्द ही  500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है इससे पहले इसने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है अब इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म पठान से होने वाली है लेकिन पठान से पहले भी इस फिल्म की तुलना बाहुबली से की जा रही है बाहुबली फिल्म ने 510 करोड़ों का कारोबार किया था जिसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है

बाहुबली और पठान से है टक्कर 

 इसी के साथ फिल्म की 23  दिन की  कमाई भी सामने आ चुकी है रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 ने अपने रिलीज के तीसरे दिन 6 करोड़ों का कारोबार किया है जिसे जोड़कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 493 करोड़ों का कारोबार कर लिया है अब यह फिल्म 500 करोड़ से मात्र सात करोड़ दूर है और ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी जिसके बाद अब इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म पठान और साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली से होने वाली है यह अब तक की तीसरी  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी  बन चुकी है इस फिल्म ने पूरी दुनिया में करीब 640 करोड़ों का कारोबार कर लिया है.

Will Sunny Deol's film Gadar 2 be able to join the Rs 500 crore club, it is only this much crore away from this figure.
Will Sunny Deol’s film Gadar 2 be able to join the Rs 500 crore club, it is only this much crore away from this figure.

यह भी पढ़ें : सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फर्स्ट लुक हुआ जारी,जोया और टाइगर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर करने जा रहे वापसी

 इसी बीच फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी गई है जिसमें अनन्या पांडे,विकी कौशल,अनिल कपूर,सारा अली खान ,कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, सलमान खान और बादशाह शाहरुख खान भी शामिल हुए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed