Xiaomi 13 Pro हुआ इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और सेल ऑफर्स की पूरी डिटेल

रेडमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी 13 प्रो को भारत के बाजार में लांच कर दिया है MWC 2023 के मंच से इस फोन को लॉन्च करने के बाद रेडमी कंपनी ने इस फोन का दाम और इसकी सेल कब होगी इसकी भी जानकारी दी है अभी तक के सभी रेडमी मोबाइल फोनों में जो भी प्रोसेसर यूज किए जाते थे उन सभी प्रोसेसर में से सबसे खास प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 2nd generation इस फोन में लगाया गया है आज के इस आर्टिकल में इस फोन के सभी प्रकार के डिटेल्स के बारे में जानेंगे
Xiaomi 13 pro का price
रेडमी नोट 13 प्रो का रेट लगभग ₹80000 के आसपास है इस फोन की सेल 10 मार्च से शुरू होगी और इस मोबाइल फोन दो तरह के कलर में आप पा सकते हैं जैसे कि पहला कलर है सिरामिक वाइट और दूसरा कलर है सिरामिक ब्लैक इस फोन की सेल अमेजॉन के स्टोर पर लगेगी यानी कि amazon.in
What is offer on the redmi 13 pro
दोस्तों अगर हम रेडमी 13 प्रो मोबाइल के फोन से रिलेटेड ऑफर की बात करें तो यह फोन आईसीआईसीआई बैंक का अगर आपके पास कार्ड है तो उस से ₹10000 का डिस्काउंट दे रही है
जिसके बाद ये fone आपको लगभग ₹70000 के आसपास मिलेगा और अगर आपके पास पुराना रेडमी का मोबाइल है तो उसके साथ अगर एक्सचेंज करने पर ₹12000 तक का मतलब छूट मिलेगा और अगर किसी अन्य ब्रांड का पास मोबाइल है तो उसके साथ अगर एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹8000 तक का छूट मिलेगा।
Xiaomi 13 Pro Specification
- 6.73″ QHD+ 120Hz Display
- 12GB RAM + 512GB Storage
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
- 32MP Selfie Sensor
- 50MP+50MP+50MP Rear Camera
- 120W Fast Charging
- 50W Wireless Charging
Release date | 10 March 2023 |
Expected Price | 80000 |
Phone variant | 12 GB RAM 512 GB Memory |
redmi 13 pro status | upcoming mobile phone |